सोनभद्र, जुलाई 29 -- सोनभद्र, संवाददाता। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में सभागार में किया गया। इस दौरान विभिन्न माध्यमिक स्कूलों से कुल 24 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। सीएमओ ने शिक्षकों को बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि शिक्षकों को छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को समझने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार करना है। उन्होंने कहा की अभिभावक के बाद शिक्षक ही वह व्यक्ति है जो बच्चों के विषय में सबसे बेहतर समझ रखता है। वह स्कूलों में छात्रों के स्वास्थ्य एवं कल्याण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। शिक्षक न केवल छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान कर सकते हैं बल्कि छात्रों क...