आरा, नवम्बर 16 -- आरा। ब्रह्मर्षि स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मारक पुस्तकालय समिति आरा में शोकसभा का आयोजन कर द्रशेखर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बता दें कि चंद्रशेखर सिंह पूर्व में अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि परिषद के सचिव के रूप में कार्यरत रहे और हमेशा समाज का नेतृत्व करते रहे। चुनाव के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने पर पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनका निधन हो गया। शोक सभा की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष युगेश्वर प्रसाद सिंह ने की और संचालन सचिव तारकेश्वर ठाकुर ने किया। स्वर्गीय चंद्रशेखर सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा के बाद दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा में शिवशंकर तिवारी, शिवनाथ पांडेय, प्रो. रामेश्वर शर्मा, गजेन्द्र चौधरी, मुक्तेश्वर उपाध्याय, रामकुमार राय, अवध किशोर शर्मा, रामभद्र सिंह, अनिल कुमार ...