गुड़गांव, जुलाई 23 -- गुरुग्राम। राजकीय स्कूलों के शिक्षक गांव और वार्ड में जाकर सर्वे करेंगे। जानेंगे की कितने लोग ऐसे हैं, जिनको अक्षर ज्ञान नहीं है। शिक्षा विभाग की ओर से उल्लास कार्यक्रम शुरू कर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। वह घर-घर जाकर पता करेंगे कि 18 साल से अधिक आयु के कितने लोग हैं। जिनको अक्षर ज्ञान नहीं है। इनकी सूची तैयार की जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हर व्यक्ति को शिक्षित करना है। उनको अक्षर ज्ञान देना है चाहे उसकी उम्र 18 साल हो या फिर 60 साल से अधिक हो। उल्लास योजन के तहत यह पूरा किया जाएगा। अब शिक्षकों को इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। प्रशिक्षण लेने के बाद घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। फर्रुखनगर मॉडल संस्कृति स्कूल के प्रिंसिपल जितेंद्र यादव ने बताया कि उल्लास योजना के तहत शिक्षक सर्वे करने की ड्यूटी लगा...