सीतापुर, नवम्बर 14 -- सीतापुर। पहला ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय लखवापुर के शिक्षक गनेश कुमार यादव को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को कारण बताओ नोटिस जारी की है। सदन हो कि भारतीय किसान यूनियन(अवध) प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित सिंह ने शिकायती पत्र देकर शिक्षक पर स्कूल में बच्चों को बेहतर शिक्षा न देकर राजनीतिक पार्टियों में लिप्त होने का आरोप लगया। जिस पर बीएसए ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...