मधुबनी, जुलाई 11 -- घोघरडीहा,निज संवाददाता। सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर सरकार एवं विभाग ने कई नई व्यवस्था की है। स्कूलों में भवनों का निर्माण, शिक्षकों के पदस्थापन, शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी, जांच परीक्षा, डायरी लिखने, कमजोर बच्चों को विशेष शिक्षा देने जैसे कार्य किए जा रहे हैं, ताकि बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सके। प्रखंड में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य शुरू किया गया है। इस काम मे शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इन शिक्षकों को मतदान स्तरीय पदाधिकारी बनाया गया है। शिक्षक घर घर जाकर मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। वह इस प्रपत्र को मतदाताओं से भरवाकर वापस लेने और संबंधित कार्यालयों में जमा कराने का भी काम कर रहे हैं। समय कम होने की वजह से वह इस काम क...