नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवददाता। राजधानी के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों व कार्यरत कर्मचारियों को जानवरों से बचाव के तरीकों को लेकर जागरूक किया जाएगा। साथ ही दिल्ली सरकार ने साफ किया है कि शिक्षकों को कुत्तों की गिनती या पहचान करने से संबंधित कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि जानवरों के काटने पर फर्स्ट-एड के तरीके और तुरंत रिपोर्ट करने के तरीकों को लेकर सत्र आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, जानवरों के व्यवहार के बारे में भी सूचित किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक स्कूल एवं शिक्षण संस्थान में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। जानवरों से संबंधित समस्या का समाधान नोडल अधिकारी द्वारा ही किया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में तैनात सुरक्षाकर्मियों और गेट कीपर को आवारा कुत्तों के प्रवेश को रोकने के निर्द...