चित्रकूट, अगस्त 20 -- चित्रकूट, संवाददाता। पूर्व माध्यमिक विद्यालय खोह में शिक्षकों की संकुल स्तरीय बैठक आयोजित हुई। जिसमें परिषदीय स्कूलों में बेहतरीन शैक्षिक माहौल बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई। बीएसए बीके शर्मा ने कहा कि अगर किसी शिक्षक को कोई समस्या हो तो उनको खुद तत्काल अवगत कराएं। इसमें किसी के सहारे की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक कर इन नन्हे-मुन्ने नौनिहाल बच्चों का भविष्य सुरक्षित करें। इनके भविष्य से सभी के बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित हो सकता है। सरकार सभी शिक्षकों के साथ खड़ी है। इसलिए परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब नन्हे-मुन्ने बच्चों का भाग्य बनाएं। कहा कि जब शिक्षक मेहनत एवं लगन से कार्य करेंगे। तभी बेसिक शिक्षा का नाम गर्व से लिया जाएगा। अध्यापक समय से 10 मिनट पहले विद्यालय पहुंचे। जिससे बच्चों के आने...