पीलीभीत, सितम्बर 6 -- गांधी सभागार में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाचार्यो को दुशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री के लाइव कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया गया। शिक्षक दिवस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बरखेड़ा के विधायक जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर माध्यमिक/बेसिक शिक्षा के शिक्षकों को पुरस्कार दिए जाने का सजीव प्रसारण लोकभवन लखनऊ से लाइव प्रसारण दिखाया गया। राज्य स्तर चयनित उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को टेबलेट, प्रमाणपत्र, चेक व शाल ओढा़कर सम्मानित किया। गांधी सभागार में भी एसएन इंटर कालेज के शिक्षक/जिला नोडल अधिकारी इंतजार खान, चिलावीपा के प्रधानाचार्य स...