लखनऊ, सितम्बर 1 -- पीजीआई इलाके में दबंगों ने रंजिश में शिक्षक की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। बिजनौर निवासी अंकित दुबे के मुताबिक शनिवार रात में वह पीजीआई इलाके में कोचिंग पढ़ाने जा रहे थे। कल्ली पश्चिम पहुंचे थे तभी ऋतिक, जीशान व आशीष ने धमकाते हुए रोक लिया। रुकते ही आरोपी उन्हें गालियां देने लगे। विरोध पर आरोपियों ने गालियां देते हुए लाठी डंडे से उनकी पिटाई कर दी। इससे उनका दांत टूट गया। शरीर के अन्य हिस्से में भी चोटें आईं। चीख पुकार पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेन्द्र कुमार सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...