धनबाद, अप्रैल 30 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। खरखरी बस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय बाउरी टोले में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेन बाउरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। ग्रामीण विभागीय अधिकारी व प्रशासन से आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने एवं तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना पर पहुंची महुदा इंस्पेक्टर ममता कुमारी एवं स्थानीय मधुबन पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शिक्षक के खिलाफ जांच के उपरांत विधिसंवत कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान मौका देखकर आरोपी शिक्षक मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने बाउरी टोला स्थित उसके आवास से हिरासत में लेकर थाना ले आयी।...