नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. भीमराव आम्बेडकर कॉलेज में 16 अक्टूबर को हुए शिक्षक थप्पड़ कांड ने छात्र राजनीति और शिक्षाविश्व में हलचल मचा दी है। आरोप है कि डीयू छात्रसंघ की संयुक्त सचिव दीपिका झा ने विवाद के दौरान एक शिक्षक को थप्पड़ मार दिया था। घटना के विरोध में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया, जिसके बाद डीयू प्रशासन पहले ही 6 सदस्यीय जांच समिति का गठन कर चुका है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भी इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए अपनी आंतरिक जांच समिति गठित की है। एबीवीपी ने बयान जारी करते हुए इस घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। परिषद ने स्पष्ट कहा कि शिक्षक शिक्षाविद और विद्यार्थी मिलकर एक शैक्षिक परिवार बनाते हैं। किसी भी परिस्थिति में शिक्षक के प्रति हिंसा स्वीकार्य नहीं हो...