चम्पावत, नवम्बर 4 -- पाटी। पाटी के चौड़ाकोट निवासी शिक्षक महेंद्र प्रसाद को सेवानिवृत्ति के डेढ़ साल भी पेंशन और एनपीएस की धनराशि नहीं मिल सकी है। शिक्षक महेंद्र प्रसाद ने बताया कि उन्होंने शिक्षा विभाग में 16 वर्ष शिक्षा मित्र और आठ वर्ष पूर्ण कालिक सहायक अध्यापक के रूप में शिक्षण कार्य किया। मार्च 2024 में सेवानिवृत्त होने के बाद अभी तक पेंशन और एनपीएस की धनराशि नहीं मिल सकी है। कहा कि मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं हो सका है। इससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर उप शिक्षा अधिकारी संजय भट्ट ने बताया कि एनपीएस भुगतान के लिए दस्तावेज वरिष्ठ कोषाधिकारी देहरादून भेजे गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...