पूर्णिया, मई 25 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। बीते 15 मई को जानकीनगर थाना अंतर्गत मध्य विद्यालय चैनपुरा में पदस्थापित शिक्षक जुनेद आलम को स्कूल जाने के क्रम में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने दो गोली मारकर जख्मी कर दिया था। इस संबंध में जानकीनगर थाना में मामला दर्ज करते हुए उक्त घटना के उद्वेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान एवं चकमका ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार के साथ एक एसआईटी का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए इस घटना के साजिश करता मो. इंजार पिता हसीद निवासी वीरनगर टपड़ा टोला वार्ड नंबर 11 थाना भरगामा जिला अररिया को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया है कि पांच डि...