गढ़वा, दिसम्बर 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार ने डंडई प्रखंड अंतर्गत पचोर पंचायत के नौडीहा मध्य विद्यालय में आयोजित पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में सहभागिता की। उक्त अवसर पर उन्होंने बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों से संवाद करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। एसडीएम ने कहा कि किसी भी छात्र के सर्वांगीण विकास में शिक्षक और माता-पिता दोनों की समान भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि माता-पिता बच्चों के पहले शिक्षक होते हैं, जबकि विद्यालय के शिक्षक उनके दूसरे अभिभावक की भूमिका निभाते हैं। ऐसे में घर और विद्यालय के बीच बेहतर समन्वय बच्चों के शैक्षणिक एवं नैतिक विकास को सुदृढ़ बनाता है। बैठक के अंत में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और विद्यालय प्रबंधन में महती भूमिका न...