लखनऊ, सितम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (एनआईटीटीटीआर) भोपाल की मदद से परिणाम आधारित शिक्षा व पाठ्यक्रम पर आयोजित पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुक्रवार को समापन हुआ। निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल ने कहा कि परिणाम आधारित शिक्षा और पाठ्यक्रम पर आधारित एफडीपी के माध्यम से समूची शिक्षा प्रणाली में ढांचागत बदलाव की आवश्यकता और बदलाव की सतत प्रक्रिया को विशेषज्ञों ने बहुत ही गहनता व सरलता से शिक्षकों को समझाया गया। एनआईटीटीटीआर के डिपार्टमेंट ऑफ करिकुलम डेवलपमेंट एंड असेसमेंट एजुकेशन की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अंजू रावली ने बताया कि शिक्षक को पाठ्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को पहचानकर छात्रों में उनकी समझ सबसे पहले विकसित करना चाहि...