मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अच्छे अंक के बावजूद दूर का जिला मिलने के विरोध में शिक्षक कोर्ट गए तो प्रधान शिक्षकों का नए सिरे से जिला आवंटन शुरू कर दिया गया है। पहली वाली सूची को खारिज करते हुए नए सिरे से जिला आवंटन की सूची जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक स्कूलों में बीपीएससी से प्रधान शिक्षक के पद पर चयनित शिक्षकों का यह मामला है। कम अंक वाले को गृह जिला और अधिक वाले को दूर का जिला आवंटित होने का विरोध हुआ था। जिले के छह से आठ के शिक्षकों ने कहा कि जो शिक्षक स्वतंत्रता सेनानी या अन्य आरक्षित सीट के तहत नियुक्त हुए, उनके जिला आवंटन में भी गड़बड़ी थी। अब इसे सुधारा जा रहा है। पहले तीन विकल्पों में कोई नहीं मिला, अब पहला जिला जिले के दर्जनों शिक्षक जिन्हें पहले चरण में जिला आवंटन के दौरान दिए गए ती...