औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज शहर के बाबूगंज शिक्षक कॉलोनी, वार्ड संख्या 7 में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई गृह स्वामी अमरेन्द्र कुमार की सूचना पर की गई। उन्होंने बताया कि वे घर बंद कर बाहर गए थे। गुरुवार की सुबह एक पड़ोसी ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि उनके घर की रेलिंग पर साड़ी बंधी हुई है और एक संदिग्ध युवक को पकड़कर रखा गया है। सूचना मिलने पर अमरेन्द्र ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध युवक अब्दुलपुर निवासी रंजन कुमार को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार की और बताया कि उसने चोरी का सामान छिपाकर रखा है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर घर से चोरी हुए सामानों की बरामदगी की, जिसमें बर्तन, साड़ी, 20 हजार नकद, सोने का...