दरभंगा, जून 2 -- दरभंगा। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) जिला शाखा दरभंगा की बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष जीवछ पासवान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्राथमिक विद्यालय नासीरगंज, सिंहवाड़ा के शिक्षक मो. मंसूर आलम के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने व शिक्षक के आश्रित को नौकरी देने की मांग की गई। इसके अलावा राज्य कमेटी के निर्देशानुसार ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने को लेकर दरभंगा जिला मुख्यालय में शिक्षकों का कन्वेंशन करने का निर्णय लिया गया। सम्मानित अध्यक्ष श्रीनारायण यादव ने राघवेंद्र शर्मा बनाम बिहार सरकार के न्याय आदेश के आलोक में स्नातक प्रशिक्षित व प्रधानाध्यापक को प्रोन्नति का लाभ नहीं देने के लिए डीईओ के समक्ष आंदोलन करने की बात कही। मुख्य संरक्षक नंदन कुमार सिंह ने कहा कि सरकार अविलंब ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करे। जिला सचिव मो. शा...