मधेपुरा, जून 2 -- मधेपरा। सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमराहा में नियोजित शिक्षक अरविंद कुमार के सेवानिवृति के बाद शनिवार को स्कूल में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता स्कूल के एचएम परमानंद सिंह ने की। शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक अरविंद कुमार ईमानदारी पूर्वक शिक्षण कार्य किया। सभी शिक्षकों ने कहा कि सरकार शिक्षकों को सम्मान नहीं दिया। बावजूद शिक्षक ईमानदारी से विद्यालय में पठन पाठन का कार्य करते हैं। अपनी अध्यक्षीय भाषण में एचएम परमानंद सिंह ने कहा कि शिक्षक अरबिंद ने जो स्कूल को दिया वह भुलाने योग्य नहीं है। शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर और गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया। ग्रामीणों ने भी शिक्षक अरविंद के कार्य की सराहना की। लोगों ने कहा कि सरकार शिक्षकों को सम्मान दें। ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षकों क...