धनबाद, सितम्बर 27 -- बरोरा, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल बरोरा के वरिष्ठ हिंदी शिक्षक श्रीकांत पांडे के सेवानिवृत्त होने पर शुक्रवार को विद्यालय परिवार ने उनके सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया। श्रीकांत पांडे 30 वर्ष तक डीएवी विद्यालय में योगदान देने के उपरांत वे 30 सितंबर को अपनी सेवा से सेवानिवृत हो जाएंगे। लेकिन विद्यालय में दुर्गापूजा की छुट्टी होने के कारण शुक्रवार को ही उनके सम्मान में समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य राकेश शर्मा ने पुष्प की माला पहनाकर व अंगवस्त्र प्रदान कर उनको सम्मानित किया। विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका संध्या उपाध्याय ने उनके कार्यों की सराहना में प्रशस्ति पत्र को पढ़ी। इसके बाद हिन्दी विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उक्त प्रशस्ति पत्र को उन्हें भ...