पूर्णिया, जनवरी 14 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के रायबैर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय बैस में विदाई समारोह आयोजित कर विद्यालय में सेवानिवृत्त मजाहिर आलम को विदाई दी गयी। विद्यालय प्रधान शिक्षक आफाक आलम के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हुआ। समारोह में प्रधान शिक्षक द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए कई उपहार भेंट स्वरूप दिए गए। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू, बीईओ संगीता कुमारी, पूर्व प्रमुख प्रवेज आलम,जनप्रतिनिधियों में सद्दाम हुसैन, आमिर आलम,अकील बदर, जुबैर आलम,मरगूब आलम वही शिक्षकों में आदिल अनवर, कैंसर रेजा, मोहम्मद जसीम,मोहम्मद मसूद,एहतिशाम, दिलीप कुमार, शमशाद आलम आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...