कानपुर, दिसम्बर 1 -- रसूलाबाद, संवाददाता। रसूलाबाद कस्बे के विकास नगर वार्ड में एक शिक्षक के घर में गेट का ताला तोड़कर बदमाशों ने लाखों रुपये के आभूषण व नकदी पार कर दी। सोमवार दोपहर घर आने पर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करके संदिग्ध चोरों की तलाश शुरु की है। रसूलाबाद कस्बे के विकास नगर वार्ड निवासी रामकुमार कमल परिषदीय विद्यालय में शिक्षक हैं। रविवार को वह पत्नी रंजना के साथ चचेरे साले अमित कमल के विवाह में शामिल होने टिकरा कानपुर गए थे। उनका घर सूना देखकर रात में मकान के गेट का ताला तोड़कर बदमाश अंदर दाखिल हुए तथा कमरे में रखी आलमारी से एक चैन,दो अंगूठी एक जोड़ी टाप्स,बारह हजार रुपये नकद व बच्चों की दो गोलक पार कर दी। सोमवार सुबह दस बजे टिकरा से घर आने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई। इससे वह बेहाल हो ग...