जहानाबाद, दिसम्बर 11 -- हुलासगंज, निज संवाददाता मिडिल स्कूल निर्माणी मठ में उस समय अफरा तफरी मच गया जब गांव के कुछ महिलाओं एवं पुरूष स्कूल में पहुंच कर वहां पदस्थापित एक शिक्षक अवधेश प्रसाद सिंह के साथ हाथापाई एवं मारपीट पर उतारू हो गए। इस बीच किसी व्यक्ति द्वारा हुलासगंज थाना के एक सौ बारह की टीम को सूचना दे दी गई। इस मौके पर आरोपित शिक्षक को अपने कब्जे में लेकर थाना पर ले आई। घटना के कारणों के संबंध में उग्र महिलाओं द्वारा पांच क्लास के एक छात्रा के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया। बताया गया कि मंगलवार को उक्त छात्रा को आरोपित शिक्षक द्वारा मारपीट की गई थी। इस संबंध में अभी तक स्थानीय थाना में दोनों पक्षों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। इस संबंध में बताया गया कि घटना को लेकर स्टेशन डायरी कर ली गई है तथा पुलिस आवेदन की प्रतीक्षा कर रही ...