देवघर, जुलाई 8 -- मारगोमुंडा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिमरगढ़ा के सहायक शिक्षक मो. मकसूद आलम के साथ गांव के ही कुछ लोगों द्वारा की गयी मारपीट मामले में कांड संख्या- 55/25 दर्ज करायी गयी है। प्राथमिकी में जिक्र है कि 5 जुलाई सुबह 9 बजे विद्यालय में थे, उसी दौरान गांव के समसुद्दीन अंसारी, मुख्तार मियां, समसुल मियां, इकबाल मियां, अब्दुल मियां, सबिर मियां, वसीम मियां, समीम मियां लाठी, रॉड, रस्सी लेकर विद्यालय आकर मारपीट करने लगा। मारपीट में सहायक शिक्षक बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य पहुंचे व मारपीट करने वाले लोगों से शिक्षक को बचाया। घटना के बाद सहायक शिक्षक थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जहां पुलिस ने सहायक शिक्षक को इलाज के लिए भेज दिया। पुलिस ने सहायक शिक्षक के...