जमुई, अप्रैल 6 -- लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता जिला जमुई के शिक्षा विभाग के पदाधिकारी अपने अधिकार और कर्तव्य को लेकर कितने संवेदनहीन हैं। इसका खुलासा उस समय हुआ। जब प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ग्रामीणों ने प्रभारी शिक्षक रविन्द्र कुमार यादव के मनमानी के विरोध में स्कूल में ताला जड़ दिया। जो तीसरे दिन तक जड़ा रहा। मामला उस समय भड़क गया। जब शिक्षक रविन्द्र यादव ने षड्यंत्र के तहत स्कूल के एक मेधावी और लोकप्रिये शिक्षक को फसाने का काम किया। मामले का खुलसा होने पर स्कूली बच्चों का भी प्रभारी रविन्द्र कुमार यादव के विरुद्ध गुस्सा फूटा और वे सभी प्रभारी श्री यादव के विरोध में खड़े हो गए। ताला बंद होने के कारण प्रभारी रविन्द्र को छोड़कर सभी शिक्षक स्कूल आते हैं। स्थिति को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम प्रकाश लक्ष्मीपुर स्कूल जाकर जाय...