भागलपुर, दिसम्बर 24 -- नवगछिया के एक बैंक से इक्कीस लाख उनहत्तर हजार एक सौ दो रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है। इस संबंध में गोपालपुर थाना के करारी तीनटंगा निवासी मध्य विद्यालय के शिक्षक मिथिलेश कुमार ठाकुर पिता स्व. चुनचुन ठाकुर ने नवगछिया थाना में अज्ञात साइबर ठग पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। उन्होंने बताया है कि 22 दिसंबर को 10 बजे दिन में मैं जब अपने मोबाइल को खोला तो देखा कि कुछ मैसेज आया है। मैसेज को देखने से पता चला कि मेरे बैंक खाता से 21 दिसंबर को कुल 21,69,102 रुपये की निकासी अज्ञात लोगों द्वारा कर ली गई है। मोबाइल को देखने से पता चला कि मेरे मोबाइल में कुल चार एपीके के फाइल लोड है। आवेदक ने बताया है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे एपीके फाइल भेजकर कुल 21,69,102 रुपये की अवैध निकासी कर ली गई ह...