गोपालगंज, सितम्बर 25 -- कटेया, एक संवाददाता। साइबर अपराधियों ने प्रखंड के धर्मकता गांव निवासी शिक्षक बागेश्वरी नाथ तिवारी के एसबीआई बैंक खाते से 1.17 लाख रुपए की साइबर ठगी कर ली। यह ठगी बिना ओटीपी और किसी लिंक से ही कर ली गयी। साथ ही साइबर अपराधियों ने शिक्षक का मोबाइल हैक कर लिया। इससे मोबाइल स्वत: कॉल डायवर्ट हो जा रहा था और नेटवर्क भी गायब हो रहा था। इस दौरान 21 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक चार बार में 50 हजार, 9500, 8000 और 50 हजार रुपए की अवैध निकासी की गयी। 23 सितंबर की शाम में अवैध निकासी की जानकारी हुई। उसके बाद पीड़ित शिक्षक ने साइबर क्राइम के नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज करायी। साथ ही 24 सितंबर को साइबर थाना गोपालगंज में आवेदन देकर ठगों की पहचान कर गिरफ्तारी व गबन की गई राशी वापस दिलाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...