मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से लिए गए सामान की वापसी के मामले में कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर साइबर शातिरों ने बरुराज के श्रीसियां हाईस्कूल के शिक्षक राज कुमार मंडल के बैंक खाते से दो लाख रुपये उड़ाए लिए। शिक्षक ने साइबर थाने में इसकी एफआईआर दर्ज कराई है। भागलपुर जिले के अमडंडा थाना के जगन्नाथपुर निवासी शिक्षक ने साइबर पुलिस को बताया कि कॉल करने वाले ने कहा कि सामान वापसी के रुपये उनके खाते में नहीं जाएगा। यूपीआई के माध्यम से रुपये भेजे जाएंगे। इस पर शुरू में उनको साइबर फ्रॉड का शक हुआ, लेकिन जब सारा बैंक डिटेल और किए गए ऑर्डर आदि का ब्योरा उसने बताया तो उन्हें यकीन हो गया। इसके बाद साइबर शातिरों ने उन्हें मैसेज के जरिए एक लिंक भेजा जिसपर क्लिक करते ही यूपीआई ब्लैंक हो गया। इसके बाद उनके खाते से ...