मेरठ, नवम्बर 5 -- मोदीपुरम। थाना पल्लवपुरम क्षेत्र अंतर्गत शिव एंक्लेव में शिक्षक के बंद मकान में चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना के दौरान पूरा परिवार शादी में शामिल होने के लिए बुलंदशहर गया हुआ था। घर वापस लौटने पर परिवार को चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने थाना पल्लवपुरम पुलिस घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। मूल रुप से बुलदंशहर के इस्माइलपुर गांव निवासी मेरठ के एक स्कूल में शिक्षक है। राजीव 28 अक्तूबर को पूरे परिवार के साथ भाई की शादी में शामिल होने के लिए अपने गांव इस्माइलपुर जिला बुलंदशहर गए हुए थे। मंगलवार को परिवार के लोग पल्लवपुरम पहुंचे और सभी कमरों के ताले टूटे पड़े मिले। अलमारी के अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात व बर्तन चोरी हो चुके थे। राजीव की पत्नी आशा...