बिहारशरीफ, जनवरी 24 -- राजगीर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव में शुक्रवार की रात शिक्षक पप्पू सिंह के बंद पड़े घर से तीन लाख की संपत्ति चोरी हो गयी। गृहस्वामी अभी नईपोखर में अपना मकान बनाकर रहते हैं। इस वजह से पुराने मकान में ताला लगा है। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने तालाब के पास टूटी अलमारी व बक्सा देखा तो घटना की जानकारी हुई। चोरों ने कीमती आभूषण, कपड़े, बर्तन समेत अन्य सामान चुरा लिये हैं। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर घटनास्थल की जांच की है। श्वान दस्ता व एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...