धनबाद, जुलाई 16 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी टाउनशिप के रांगामाटी स्थित बंद घरों में लगातार हो रही चोरी से लोग दहशत में हैं। बंद आवास संख्या आरएम एल-109 में सोमवार को रात में चोरी हुई। डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी के शिक्षक मुकेश रंजन इस आवास में रहते हैं। मुकेश रंजन 7 जुलाई को अपने बच्चे का इलाज कराने रांची गए थे। पड़ोसी से घर में हुई चोरी की सूचना पाकर मुकेश रंजन लौट रहे हैं। जबकि उनका बेटा अब भी रानी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल रांची में भर्ती है। मोबाइल पर संपर्क करने पर मुकेश रंजन ने बताया कि पड़ोसी से चोरी के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने आलमीरा खाली कर दिया है। लगभग पांच लाख रुपए का स्वर्ण और चांदी का आभूषण आलमीरा में रखा हुआ था। मुकेश रंजन ने बताया कि सिंदरी पहुंच रहे है। बलियापुर थाना में शिकायत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...