पटना, जुलाई 13 -- फतुहा थाना क्षेत्र के पठानटोली स्थित एक बंद घर से अज्ञात चोरों ने घर में रखे 50 हजार नकदी समेत करीब 4 लाख की संपत्ति चोरी कर ली। गृहस्वामी अनिल कुमार राय राघोपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं। शनिवार को वे जब पठानटोली स्थित अपने घर लौटे तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली। सके बाद पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल की। पीड़ित के अनुसार गत गुरुवार को वे अपने घर में ताला बंद कर अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ आषाढ़ी पूजा में भाग लेने अपने पैतृक गांव राघोपुर बहरामपुर के साइस्तापुर गए थे। इसी दो दिनों के बीच चोर घर में दाखिल हुए तथा घर में रखे 50 हजार नकदी और सोने की चेन, झुमका, मंगटीका हार, पायल, मंगल सूत्र, पीतल के बर्तन आदि चुराकर फरार हो गए। शनिवार को वापस घर लौटने पर ताला खोल अंदर दाखिल हुए तो घर की हा...