बस्ती, सितम्बर 12 -- बस्ती। टीचर्स सेल्फ केयर की टीम गौर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय इमिलिया में तैनात रहे दिवंगत शिक्षक कृपाशंकर के घर पैकोलिया थानाक्षेत्र के आमा पहुंची। यहां स्थलीय अभिलेखीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद जिला संयोजक प्रमोद कुमार ओझा व उनकी टीम ने अवगत कराया कि दिवंगत शिक्षक कृपाशंकर के आश्रितों को सहयोग प्राप्त होगा। उनके परिजनों को लगभग 50 लाख रुपये से अधिक आर्थिक सहायता दिए जाने का अनुमान है। अब तक यह संस्था 396 दिवंगत शिक्षकों के परिवार को 167 करोड़ 78 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान कर चुकी है। वर्तमान में बस्ती जनपद में 6260 सदस्य पंजीकृत हैं। सत्यापन के दौरान जिला प्रवक्ता राजेश कुमार, राकेश श्रीवास्तव, अमरचंद वर्मा, दिलीप चौधरी, अजीज अंसारी, अखिलेश मौर्य व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...