हाथरस, नवम्बर 15 -- पिछले दिनों हसायन के मथुरापुर में शिक्षक व छात्रा के परिजनों के बीच हुए विवाद व मारपीट के मामले में अब शिक्षक संगठन खड़ा हो गया है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संगठन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर में शिक्षकों पर फावड़ा, सरिया व लाठी डंडों से किया तथा कार्यालय घुसकर तोड़-फोड़ करते हुये अभिलेख फाड़ दिये उससे भारी शोर खराना और हंगामा हुना जिससे छोटे-छोटे बच्चे भी बुरी तरह घबरा गये। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अभी तक कोई संतोष जनक कार्यवाही नहीं की गई। जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...