संवाददाता, अगस्त 22 -- अररिया में शिक्षा विभाग द्वारा एक शिक्षक के निलंबन के विरोध में उच्च विद्यालय सिमरबनी के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को विद्यालय में ताला जड़कर नाराजगी जताई। यहीं नहीं इन छात्र-छात्राओं ने सड़क पर उतरकर सैफगंज-महथावा सड़क को जाम कर यातायात अवरूद्ध कर दिया। इस दौरान इन छात्र-छात्राओं ने टायर जलकर प्रदर्शन भी किया । इसके बाद भी ये छात्र शांत नहीं हुए। इसके बाद ये सिमरबनी बाजार से आगे धनगड़ा मोड पर सड़क पर ही धरना पर बैठ गए। इस कारण इस मार्ग होकर आवाजाही ठप हो गयी। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। करीब तीन घंटे तक आवागमन ठप रहा। सूचना पर बीडीओ शशि भूषण सुमन, सीओ निरंजन कुमार,थानेदार राकेश कुमार, अपर थानेदार मिथलेश कुमार सिंह सिमरबनी पहुंच मामले की जानकारी ली। इसके बाद इन छात्र-छात्राओं से बात की। अधिकारियों के स...