नवादा, अक्टूबर 5 -- नारदीगंज, संसू एक शिक्षक के कथित अभद्र टिपण्णी से नाराज छात्रों व ग्रामीणों ने शनिवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरनारायणपुर में ताला जड़ दिया। इस दौरान शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके तबादले की मांग की। ग्रामीण और छात्र शिक्षक अल्लाउदीन के व्यवहार और आपत्तिजनक टिपण्णी से नाराज थे। साथ ही बच्चों का कहना था कि वे नियमित समय पर स्कूल नहीं आते हैं। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। स्कूली बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध जताया। इस दौरान काफी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे। ग्रामीण रजनीश कुमार, श्रवण कुमार कुशवाहा, वीरेन्द्र कुमार, विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष रीता देवी, सचिव सरिता देवी ने कहा कि शिक्षक अल्लाउद्दीन का व्यवहार स...