पलामू, जनवरी 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के कुंड मुहल्ला के टिल्हापर किराए के मकान में रहने वाले शिक्षक फिरोज आलम के घर के ग्रिल का ताला तोड़कर 20 लाख रुपए के गहने की चोरी हुई है। फिरोज आलम में शहर थाना में मामला दर्ज कराया है। शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी गई है। फिरोज आलम ने पुलिस को बताया है कि वह पिछले दो वर्षों से इस्लामुल हक के मकान में पूरे परिवार के साथ किराए के मकान लेकर रहा करते हैं। पति और पत्नी दोनों शिक्षक हैं। पत्नी का नवजात शिशु होने के बाद वह अपने मायके हजारीबाग चली गई है। वह 1 जनवरी को घर में ताला बंद कर अपने पैतृक घर बुढ़ीबीर गए थे। प्रतिदिन घर की सफाई कर घर चले जाते थे। भुक्तभोगी के अनुसार 12 जनवरी को वे अपने किराए के मकान में आए तो ...