बिहारशरीफ, दिसम्बर 3 -- थरथरी थाना क्षेत्र के अस्ता गांव में बंद पड़े घर को बनाया निशाना थरथरी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के अस्ता गांव में मंगलवार की रात चोरों ने शिक्षक के बंद पड़े घर से करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। बुधवार की सुबह घटना की जानकारी हुई। पीड़ित रवि कुमार ने बताया कि वे परिवार के साथ पटना में रहते हैं। बुधवार की सुबह बड़े भाई ने बताया कि घर में चोरी हो गयी। सूचना पाकर पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। कमरे का दरवाजा तोड़कर चोरों ने अलमारी से सोने-चांदी के कई जेवर चुरा लिये थे। इनका मूल्य 10 लाख रुपये से अधिक है। इस मामले में अज्ञात चोरों ने खिलाफ एफआईआर करायी गयी है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...