औरंगाबाद, मार्च 7 -- गोह प्रखंड के बन्देया थाना क्षेत्र के टोलपुरा गांव के निवासी सह शिक्षक रवींद्र पासवान के घर से लाखों रुपये का सामान अज्ञात चोर उड़ा ले गए। शिक्षक राजकीय उर्दू मिडिल स्कूल जैतिया में प्रभारी प्रधानाध्यक के पद पर कार्यरत हैं। जानकारी के अनुसार शिक्षक का गांव में दो जगहों पर मकान है। वे पति-पत्नी एवं पिता नए मकान में बुधवार की रात सोए थे और उनकी मां पुराने घर पर थी। चोर छत के सहारे घर मे घुस गए और घर में रखे दो बक्सा ले गए। गांव के कुछ दूरी पर बक्सा तोड़कर उसमें 84 हजार रुपए नगद एवं 2 लाख 75 हजार का रुपए मूल्य की सोने-चांदी के जेवर, उनकी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र सहित कई जरूरी दस्तावेज चुरा लिए और अन्य सामान को फेंक दिया। जब गुरुवार की सुबह उनकी पत्नी पुराने घर पर गई तो देखी कि पलंग के नीचे रखा दो बक्सा गायब है।...