कानपुर, जुलाई 3 -- कानपुर देहात, संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गौरियापुर गांव स्थित एक शिक्षक केे घर से चोरों ने लाखेां कीमत के सोने चांदी के आभूषण व 54 हजार रुपये नगद पार कर दिए। बुधवार सुबह हुई जानकारी से उनके यहां अफरा-तफरी मच गई।सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किए। इसके बद पुलिस ने घटना की छानबीन व संदिग्ध चोरों की तलाश शुरू की है। गौरियापुर के रहने वाले अभय पांडेय संविलियन विद्यालय करियावर रसूलाबाद में सहायक अध्यापक हैं। मंगलवार रात में खाना खाने के बाद वह परिजनों के साथ मकान की छत पर सोने गए थे। रात में उनके मकान की छत पर अए चोर जीने के दरवाजे के ताले काटकर नीचे उतरे तथा कमरे में रखे बक्से व अलमारी के ताले तोड़कर लाखों कीमत के सोने चांदी के आभूषण व 54 हजार रुपये नगद तथा कीमती सामान चोरी कर ले गए। घटना क...