मुजफ्फरपुर, मई 5 -- कांटी। दामोदरपुर स्थित ओमनगर निवासी शिक्षक अभय कुमार के बंद घर से चोरों ने बीते रविवार की रात चार कमरों का ताला तोड़कर 50 हजार नकद सहित तीन लाख के गहने की चोरी कर ली। अभय कुमार मूल रूप से देवरिया थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं। उन्होंने पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे अपने पैतृक घर गए हुए थे। पुलिस ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...