जहानाबाद, जनवरी 23 -- बच्चा लेकर भागने की धमकी देकर शिक्षक की पत्नी से 5000 रुपये वसूले जहानाबाद, निज संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के स्पोर्ट्स कंपलेक्स कृष्ण महिला कॉलेज के समीप शुक्रवार को एक शिक्षक के परिवार से जबरन वसूली एवं पैसा नहीं देने पर गाली गलौज और अभद्र व्यवहार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। किन्नर के व्यवहार से आहत प्लस टू विद्यालय के शिक्षक ने नगर थाने की पुलिस को शिकायत देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। मूल रूप से नगर थाना क्षेत्र के धनगामा के रहने वाले शिक्षक सुजीत कुमार ने बताया है कि 23 जनवरी की दोपहर घर में खाना खा रहे थे। इसी क्रम में दो किन्नर एवं एक ढोलक बजाने वाला व्यक्ति आकर एकाएक कमरा में प्रवेश कर गया और मेरे बच्चे को उठा कर नाचने लगा और बधाई के रूप में 50000 की मांग करने लगा। शिक्षक ने बताया है कि उनके ...