फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 20 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। फतेहगढ़ की गीतापुरम कालोनी में एक शिक्षक के घर से नगदी और जेवर चोरी हो चुके हैं। घटना को हुए तीन दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक पुलिस चोरी खोलने में नाकाम साबित हो रही है। जबकि सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा चुके है। चोरी का खुलासा न होने से आस पास के लोग भी परेशान हो रहे हैं।उनकी समझ में नही आ रहा है कि आखिर चोर कहां से आ गए हैं। पुलिस का गश्त भी अभी इस ओर नही बढ़ा है इससे मोहल्ले के लोग परेशान हैं। गीतापुरम कालोनी में शिक्षक विनोद सेंगर अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके घर तीन दिन पहले चोरी की वारदात हो गयी थी। चोर घर में घुसकर नगदी के साथ सोने चांदी केजेवरात ले गए थे। घटना के समय घर बंद था। परिवार के लोग एक रिश्तेदार की मौत हो जाने पर एटा गए हुए थे। इस मामले में शिक्षक ने अज्ञात चोरों के ख...