प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 6 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लीलापुर थाने के अजगरा निवासी शिक्षक सुशील सिंह के घर में गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे एक अज्ञात महिला घुस गई। इसके बाद घर के अंदर बक्से और आलमारी में रखे जेवरात समेटा और भागने का प्रयास करने लगी। उसी समय शिक्षक के पिता तेजबहादुर व घर के अन्य लोग आ गए। घर के लोगों ने महिला को देखा तो अवाक रह गए। घर के लोगों ने महिला को पकड़ा और पूछताछ करने लगे। इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो लोगों ने महिला को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो बताया कि कोतवाली देहात के नेकुहा बनबीर कांछ निवासी श्रीनाथ की पत्नी रन्नू देवी है। महिला कस्बे व गांव में घूमकर इसी तरह लोगों के घरों में घुसकर चोरी व गुमराह कर टप्पेबाजी करती है। शिक्षक ने महिला के खिलाफ पुलिस ...