जहानाबाद, जनवरी 29 -- शहर के वार्ड नंबर 27 आदर्श नगर मोहल्ले में अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम तीन दिन पूर्व शादी समारोह में गांव गए हुए थे घर के लोग मेन गेट का ताला तोड़ सभी कमरे को खंगाला जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 आदर्श नगर मोहल्ला में रहने वाले शिक्षक राजीव नयन विद्यार्थी के घर में चोरी हो गई। अपराधियों ने उनके घर के मेन गेट का ताला तोड़कर या काटकर दोनों तल्ले के सभी कमरे से लाखों रुपए मूल्य के आभूषण व अन्य कीमती सामान ले भागे। मंगलवार की शाम मोहल्ले के लोगों ने उन्हें इसकी सूचना दी। गांव से परिवार समेत शिक्षक आदर्श नगर मोहल्ला स्थित अपने घर में आए और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मामले की तहकीकात की। इस संबंध में अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया है क...