गंगापार, जनवरी 30 -- क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा देवरा का है। जहां एक शिक्षक के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने हजारों के जेवरात और अन्य सामान पार कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया। होरी लाल कनौजिया निवासी देवरा, थाना मऊआइमा वर्तमान में शांतिपुरम में रहते हैं। प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। 24 जनवरी 2025 की सुबह करीब 7:30 बजे जब अपने घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजा बंद था। जब उन्होंने दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया, तो पाया कि कमरों के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने अलमारी और बक्से में रखे सोने के हार, मंगलसूत्र,‌नगदी और अन्य कीमती सामान उठा लिए। सूचना पर 112 नंबर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। पीडित ...