बिहारशरीफ, मार्च 8 -- शिक्षक के गायब रहने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के मध्य विद्यालय में तैनात एक शिक्षक पिछले दस महीने से गायब हैं। ड्यूटी पर नहीं आने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल के एचएम भागीरथ यादव ने बताया कि शिक्षक जितेन्द्र कुमार के फरार रहने की सूचना विभाग को दी गई है। उनका वेतन सहित अन्य हर तरह के सरकारी लाभ लेने पर रोक लगा दी गयी है। हालांकि, इतने दिनों बाद भी कार्रवाई नहीं की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...