महाराजगंज, सितम्बर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परिषदीय विद्यालय के एक शिक्षक द्वारा ब्राह्मण महिलाओं पर की गई विवादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ निलंबन और एफआईआर दर्ज होने के बाद भी नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है। सनातन ब्राह्मण महा संस्था ने स्पष्ट किया है कि वह आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल कर कड़ी कार्रवाई की मांग करेगा। संस्था के अध्यक्ष नर्वदेश्वर शुक्ल ने कहा कि निलंबन कोई सजा नहीं है। शिक्षक की टिप्पणी पूरे मातृशक्ति का अपमान है। ऐसे व्यक्ति को समाज में रहने का अधिकार नहीं है। संस्था की मांग है कि आरोपी को बर्खास्त कर जेल भेजा जाए। उन्होंने बताया कि इसके लिए न्यायालय में परिवाद दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षक की टिप्पणी के बाद बढ़ा है बवाल गौरतलब है कि परतावल...