रुडकी, दिसम्बर 27 -- शिक्षक के खाते से साइबर ठगों ने 7.35 लाख रुपये साफ कर दिए है। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। जांच पड़ताल करने पर पता चला है कि मोबाइल को हैक कर यह ठगी की गई है। पश्चिमी बंगाल में यह रुपये निकाले गए हैं। आदर्श नगर निवासी व इमलीखेड़ा स्थित सरकारी स्कूल के शिक्षक विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले एक प्रोपर्टी बेची थी। उसका पेमेंट उनके खाते में आया था। 24 दिसंबर को रामनगर चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक में जब वह पासबुक पर एंट्री कराने पहुंचे तो पासबुक में रुपये तो आए थे, लेकिन 23 दिसंबर को उनके खाते से दो बार में 7.35 लाख रुपये निकले हुए थे। जिसमें पांच लाख रुपये एक बार व दूसरी बार में 2.35 लाख रुपये निकले थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...