कोडरमा, दिसम्बर 3 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना के बिशनपुर रोड निवासी मुकेश कुमार साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। वह पेशे से सरकारी शिक्षक हैं। इस संबंध में उन्होंने तिलैया थाना को मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में पीड़ित का कहना है उन्होंने तिलैया थाना के पास स्थित एक एटीएम से सात हजार की निकासी की थी। इसके बाद वह घर चले गए। इसी दौरान बुधवार की दोपहर करीब 10 से लेकर 12 बजे के बीच उनके खाते से करीब तीन हजार रुपए की निकासी कर ली गई। उन्होंने कहा है कि यह निकासी जिस बैंक के खाते से हुई है उसका एकांउंट चंदवारा एसबीआई में है। आवेदन में उन्होंने कहा है की घटना बुधवार को 10 बजे से 12:00 के बीच हुई है। तिलैया थाना के पास स्थित एटीएम से भी इस तरह की ठगी होने की सूचना के बाद लोग सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

हिंदी...